
चेन्नई। कर्नाटक में चेन्नई के बाहरी इलाके उरापक्कम के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तीनों बच्चे दिव्यांग हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र 11 से 15 साल के बीच थी और वे कर्नाटक के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, पटरी पार करते समय वे ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों बच्चों में से दो भाई मूक-बधिर थे, जबकि तीसरा बच्चा बोल नहीं सकता था। उनके माता-पिता चेन्नई में दिहाड़ी मजदूर हैं। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज की अन्य खबरें…
झारखंड में बेकाबू होकर पुल से गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार सुबह एक कार पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। जबकि, चालक घायल हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब वाहन पुल से सिकटिया बैराज में गिर गया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान इंजीनियर मुकेश राय (30), उनकी पत्नी लवली कुमारी (27), उनके रिश्तेदार रोशन चौधरी (23) तथा एक लड़का और डेढ़ साल की लड़की के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, वाहन चलाते समय सेल्फी लेने लगा और वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
केरल में सिविल पुलिस अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कोझीकोड। उत्तरी केरल के कोझीकोड़ जिले में एक वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) ने फंदा लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी। बता दें कि इस महीने केरल पुलिस विभाग में यह दूसरी कथित आत्महत्या की घटना है। इससे पहले चार अक्टूबर को, केरल पुलिस में एक चालक ने प्रदेश के एर्णाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। चालक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है। कोझीकोड की घटना में, सीपीओ के रिश्तेदारों और क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अपने वरिष्ठों के काम से संबंधित दबाव के चलते सोमवार को यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि अधिकारी को कुट्टियाडी पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के भूतल में फंदे से लटका पाया गया, जहां वह तैनात थे। वरिष्ठ सीपीओ सुबह करीब 11.30 बजे से थाने में नहीं थे और उनका शव स्थानीय लोगों को शाम करीब चार बजे मिला। पुलिस ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पिकअप वैन ने दिल्ली पुलिस के वाहन में मारी टक्कर, होमगार्ड के जवान की मौत
नई दिल्ली। शहर में द्वारका के बाबा हरिदास नगर में दिल्ली पुलिस के वाहन से पिकअप वैन के टकरा जाने से 41 वर्षीय होमगार्ड के जवान धर्मपाल की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप-निरीक्षक महेश कुमार और होमगार्ड जवान धर्मपाल पीसीआर वैन में सवार होकर इलाके में गश्त कर रहे थे। नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग पर एक पिकअप वैन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर पिकअप चालक गिरफ्तार कर लिया गया है।