
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारतीय टीम अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों की नजर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने पर होगी। भारतीय टीम फिलहाल तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश के भी तीन मैचों में इतने ही अंक हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 11 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की, वहीं बांग्लादेश एक ही मैच अपने नाम कर पाया। दोनों देशों के बीच दो टी-20 मुकाबलों को तो फैंस कभी नहीं भूल सकते हैं। उन दोनों ही मुकाबलों में कांटे की टक्कर हुई थी और आखिरी बॉल पर भारतीय टीम विजेता बनी थी।
भारत की हार की दुआ करेगा पाकिस्तान
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश से हारती है और पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो उसके लिए चांस बन सकता है। ऐसी स्थिति में भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे।
ग्रप-2 के बाकी मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
2 नवंबर: जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
3 नवंबर: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
6 नवंबर: साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 5:30 बजे से
6 नवंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड, सुबह 9:30 बजे से
6 नवंबर: भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे से
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।