रायसेन। बीते एक महीने से शहर के आसपास नजर आने वाला बाघ अब शहर के भीतर घूमने लगा है। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे सांची रोड स्थित रॉयल गार्डन में बाघ दिखाई दिया। वह गार्डन की दीवार फांदकर अंदर घुसा। जिसके बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उसे देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएफओ और एसडीओ समेत वन अमला मौके पर पहुंचा। हालांकि, बाघ बिना किसी को नुकसान पहुंचाए कॉलोनी से होते हुए जंगल लौट गया। टीम उसके मूवमेंट की मॉनिटरिंग कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में बाघ की हलचल कैद हुई है।
गार्डन के मालिक ने क्या बताया
रॉयल गार्डन के मालिक शोएब खान ने बताया कि, यहां से लगभग एक हजार फीट दूर जंगल है। जहां से वह गार्डन की दीवार फांदकर अंदर घुसा। जिसके बाद वह शीतल गार्डन कालोनी से निकलकर बायपास से होता हुआ जंगल में चला गया।
#रायसेन : सांची रोड स्थित रॉयल गार्डन में दिखा #बाघ, दीवार फांदकर अंदर घुसा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को आया नजर, #वन_विभाग को दी जानकारी। बिना किसी को नुकसान पहुंचाए कॉलोनी से होते हुए जंगल लौट गया बाघ। मूवमेंट की मॉनिटरिंग कर रही टीम, देखें #VIDEO #Raisen @minforestmp… pic.twitter.com/hRx8LG0F8F
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 28, 2024
ढाई साल का है बाघ
डीएफओ विजय कुमार ने बताया कि, बाघ की उम्र करीब ढाई साल है। वह घूमते हुए शहरी क्षेत्र में आ गया, उसकी मॉनिटरिंग करा रहे हैं। कई जगह उसके पगमार्क मिले हैं। उन्होंने बताया कि, जब शावक बड़े होने लगते हैं और मां से बिछड़ते हैं तो वे अपनी टेरिटरी बनाते हैं। नई टेरिटरी की तलाश में कई बार वह जंगल से बाहर भी आ जाते हैं, इस कारण वह जंगल से शहर की तरफ आ गया होगा। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करने के साथ ही बाघ के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए रात में घरों से न निकलने की हिदायत दी।
एसपी के बंगले में मिले थे पैरों के निशान
जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले एसपी के बंगले में बाघ के पैरों के निशाना मिले थे। इससे पहले शहर के आसपास कई बार बाघ दिखा। किले पर भी बाघ को देखा गया व उसके आसपास के क्षेत्र में उसका मूवमेंट लागतार बना हुआ है। फिलहाल वन विभाग उसे ट्रैक कर रहा है।
ये भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी की नातिन की हत्या मामले में गवाह पर फायरिंग, बाल-बाल बची