ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु में DMK vs BJP : पीएम के पोस्टर और क्यूआर कोड के साथ लगे ‘जी पे’ के पोस्टर्स, स्कैन करने पर एक वीडियो में BJP के भ्रष्टाचार का दावा

चेन्नई। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव से पहले कई जगहों पर पीएम मोदी की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाने वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने कथित तौर पर पूरे राज्य में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ‘जी-पे’ पोस्टरों के साथ एक अभियान शुरू किया है। इसमें एक क्यूआर कोड है, जिसपर लिखा है- ‘कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें।’

देशभर में सभाओं को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने बुधवार (10 अप्रैल) को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल डीएमके और विपक्षी दल कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर जमकर घेरा था। कहा जा रहा है कि, डीएमके ने उसी को लेकर पोस्टर के जरिए पलटवार किया है।

स्कैन करने पर खुलेगा वीडियो

इस पोस्टर में QR कोड की जगह प्रधानमंत्री पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है। पोस्टर स्कैन करने से एक वीडियो खुलता है। जिसमें दावा किया गया है कि, भाजपा ने बड़े कॉर्पोरेट्स के लाखों करोड़ों के कर्ज को माफ किया है। वीडियो में एक व्यक्ति इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए भाजपा के कथित घोटाले, CAG रिपोर्ट की अनियमितताओं, कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बताता है।

इसके साथ ही उसमें लोगों से अपील भी की गई है कि लोग भाजपा को वोट न देकर I.N.D.I.A ब्लॉक को वोट दें। ये पोस्टर्स DMK कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए जाने की बात कही जा रही है, हालांकि पार्टी ने अभी तक इन दावों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

पीएम ने क्या कहा था

पीएम मोदी बुधवार (10 अप्रैल) को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वेल्लोर और मेट्टुपालयम में द्रमुक और कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि, द्रमुक के पास भ्रष्टाचार का कॉपीराइट है और उनका पूरा परिवार मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रहा है। पार्टी एक फैमिली की कंपनी बन गई है और इन लोगों ने एंटी-तमिल कल्चर को भी बढ़ावा दिया है। यहां तक कि, पार्टी ने राज्य के भविष्य और छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा, स्कूल में भी ड्रग्स कारोबारी हैं।

पीएम ने आगे कहा था कि, DMK अहंकार में डूबी हुई पार्टी है, जो तमिलनाडु की महान संस्कृति के खिलाफ है। तमिलनाडु के लोग अहंकार को कभी पसंद नहीं करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।

19 अप्रैल को होगा मतदान

तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले ही फेज में वोटिंग है। सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। पहला- DMK-कांग्रेस अलायंस है। दूसरा- AIADMK ने कुछ छोटी पार्टियों के साथ मिलकर अलायंस बनाया है। तीसरा- BJP-PMK अलायंस है। डीएमके ने पिछले चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत हासिल की थी। वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को एक ही सीट पर जीत मिली थी।

MP विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था पोस्टर वॉर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर भी लगाए गए थे। इसमें ’50 प्रतिशत लाओ-काम कराओ’ लिखा गया था। क्यूआर कोड को स्कैन करने पर डंपर घोटाला, व्यापमं महा घोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, कारम डैम घोटाला, कन्यादान घोटाला की जानकारी मिल रही थी।

वहीं भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के लिए ‘वांटेड करप्शन नाथ’ के पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टरों में मौजूद क्यूआर कोड स्कैन करने पर कांग्रेस सरकार के कथित घोटालों के बारे में जानकारी मिल रही थी।

ये भी पढ़ें- भोपाल में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर : आज फोन पे की तर्ज पर लगे CM शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर, लिखा- 50% लाओ, काम करा

संबंधित खबरें...

Back to top button