
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा में 127 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 180 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना शनिवार रात 10 बजे पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। यहां मैच के दौरान दो फुटबॉल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिसके बाद भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई की बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम हार गई। जिसके बाद मैच हारने वाली टीम के समर्थक आक्रोशित हो उठे। नाराज फैंस फुटबॉल मैदान में घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।
34 लोगों की स्टेडियम में ही हो गई मौत
ईस्ट जावा पुलिस के चीफ निको एफिंटा के मुताबिक इस हिंसक घटना में मैदान में ही 34 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बाकी लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हिंसा में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। भगदड़ के बाद भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है।
देखें वीडियो
#इंडोनेशिया: एक #फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में 125 से ज्यादा लोग मारे गए। इस घटना में 175 से अधिक घायल। घटना शनिवार की रात 10 बजे पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। यहां पर्सबाया क्लब और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मैच हुआ था।#Indonesia #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dhWRbkAXXm
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 2, 2022