इंदौरमध्य प्रदेश

दो गोदामों पर प्रशासन के छापे, 656 किलो नकली घी, 115 किलो चाय और क्षमता से ज्यादा मिले गैस सिलेंडर

खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमों ने देवास नाका और राऊ क्षेत्र में की कार्रवाई

पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने माफिया, मिलावटखोरी, जमाखोरी के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू कर दी। गुरुवार को संयुक्त टीमों ने देवास नाका इलाके में एक चाय कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। यहां से नकली घी भी बरामद हुआ। वहीं दूसरी कार्रवाई में गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पकड़े जाने के बाद राऊ क्षेत्र में नागपुर की गैस एजेंसी के गोदाम पर छापा कार्रवाई की। यहां क्षमता से अधिक सिलेंडर मिले है।

घी के जार पर नहीं थी एक्सपायरी डेट

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, क्राइम ब्रांच एवं थाना लसूड़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने देवास नाका लसूड़िया मोरी में पांचाल कंपाउंड पर संचालित फर्म ट्रेडजो पर अचानक निरीक्षण की कार्रवाई की। यहां से 656 किलो अमानक स्तर का घी और 115 किलो चाय पत्ती बरामद हुई। जांच में घी के जार बिना लेबल के पाए गए। कुछ डिब्बों पर जो लेबल मिला है, उस पर जून और जुलाई 2020 की पैकिंग की तारीख मिली है। इनसे एक्सपायरी डेट हटा दी गई थी। आशंका है कि इसके लेबल बदलकर खराब घी खपाया जा रहा था।

टीम ने सोसाइटी देसी घी 1 किलो के दो नमूने, सोसाइटी अमर डस्ट टी, सोसायटी मसाला टी एवं सोसायटी टी के (कुल पांच) नमूने जांच के लिए लिए। वहीं टीम ने सोसाइटी देसी घी जून 21 एक किलोग्राम के 268 पैकेट, सोसाइटी देसी घी जुलाई 21 एक किलोग्राम के 386 पैकेट, सोसायटी अमर डस्ट टी 250 ग्राम के 83 पैकेट, सोसाइटी मसाला फ्लेवर टी 250 ग्राम के 24 पैकेट और सोसायटी टी 1 किलो के 115 जार जिन जब्त किए। इनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार है।

कंपनी का मुख्यालय मुंबई में

विक्रेता शैलेंद्र श्रीवास्तव ने उक्त फर्म के मालिक का नाम हितेश भाटिया बताया। पुलिस के मुताबिक कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। फर्म के मालिक हितेश भाटिया और प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना लसूड़ियां में आईपीसी की धारा 420, 272, 273, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पूर्व बुधवार शाम को भी भवरकुआं थाना क्षेत्र के ग्राम पालदा में श्रीरामपुर डेरी इंडस्ट्री पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 4200 अमानक स्तर का घी और 4100 किलो चाय पत्ती बरामद की थी।

4 हजार किग्रा की क्षमता, मिली 5 हजार 600 किग्रा गैस

एक अन्य कार्रवाई में खाद्य एवं जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर गैस सिलेंडर भरे एक ट्रक को रोका और जांच की तो उसमें संख्या ज्यादा पाई। ड्राइवर दस्तावेज नहीं बता पाया। इस पर राऊ क्षेत्र के ग्राम सोनवाय में नागपुर की कंपनी गो गैस के डिपो पर छापा मारा गया। जांच में यहां क्षमता से अधिक गैस पाई गई, जो भारत सरकार के विस्फोटक अधिनियम उल्लंघन है। एडीएम अभय बेड़ेकर के मुताबिक, कंपनी को चार हजार किग्रा गैस रखने का लाइसेंस मिला हुआ है, लेकिन डिपो पर पांच हजार 600 किलोग्राम गैस पाई गई। टीम ने यहां से 18 लाख का माल जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान कंपनी के एरिया मैनेजर अशोक सोनी मौजूद थे। कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button