
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मंगलवार को क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। क्राइम ब्रांच द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर हरियाणा रोहतक के एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास दो पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। आरोपी हरियाणा, रोहतक, दिल्ली में शार्प शूटर है। आरोपी लंबे समय से उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गैंग से संपर्क में था। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के दुर्लभ कश्यप गैंग ने उसे इंदौर बुलाया था, मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
#इंदौर : #क्राइम_ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर #हरियाणा, रोहतक के शार्प #शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद की गई।@dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews #PeoplesUpdate #Crime #Indore pic.twitter.com/V8n11TujsU
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 4, 2023
क्या है मामला ?
डीसीपी अपराध निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी राहुल राठौर जो कि पंजाब, हरियाणा, रोहतक का एक शार्प शूटर है। इसे शार्प शूटर के नाम से जाना जाता है और सुपारी लेकर हत्या करना इसका पेशा है। उज्जैन की दुर्लभ कश्यप जैन द्वारा राहुल से कुछ समय पहले संपर्क किया गया था और उसे यहां बुलाया था। इंदौर में राहुल राठौर रुका हुआ था, जिसके पास से दो पिस्टल और 26 राउंड कारतूस भी मिले हैं। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी था, वहीं दिल्ली और हरियाणा पुलिस लंबे समय से आरोपी की खोजबीन कर रही थी। पुलिस अब आरोपी के अन्य रिकॉर्डों के साथ-साथ उज्जैन की इस गैंग से क्यों संपर्क में था। किसी की सुपारी देने के लिए आरोपी राहुल बुलाया गया था या फिर वह रोहतक, दिल्ली से फरारी काटने के लिए मध्य प्रदेश आया था… फिलहाल, यह जानकारी पुलिस जुटा रही है।