ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : BSP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इनमें 7 मुस्लिम कैंडिडेट; यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं मायावती

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रामपुर और पीलीभीत समेत 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। बसपा आगामी लोकसभा चुनाव किसी गठबंधन में शामिल हुए बिना अकेले दम पर लड़ेगी। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती कई बार अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जिक्र भी कर चुकी है।

इस सीट पर होगी बीजेपी, सपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों में टक्कर

बीएसपी ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दारा सिंह प्रजापति को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी सीट पर समाजवादी पार्टी ने हरेंद्र मलिक को टिकट दिया है। वहीं, इस सीट पर बीजेपी की तरफ से संजीव बालियान पिछले दस सालों से सांसद हैं और मौजूदा वक्त में केंद्रीय मंत्री हैं। पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार माजिद अली को मैदान में उतारा है, जो कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे। वहीं, अमरोहा सीट से मुदाहिद हुशैन को बीएसपी ने टिकट दिया है, कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर पूर्व बीएसपी नेता दानिश अली मैदान में हैं।

पिछले चुनाव में गठबंधन में जीतीं थी 10 सीटें

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं देश में इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी यानी कि नतीजे आएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण का मतदान होगा।

ये भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को बड़ा झटका : गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार

संबंधित खबरें...

Back to top button