भोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी में होगी BJP की कार्यसमिति की बैठक, वीडी शर्मा बोले- चुनाव के नतीजों पर होगा मंथन, कांग्रेस पर साधा निशाना

भोपाल। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्रियों से संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चर्चा की। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा उपस्थित रहे। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया।

राजनीतिक परिदृश्य पर होगी चर्चा : वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पचमढ़ी में प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक होगी। पचमढ़ी में 3 दिवसीय कार्यसमिति की बैठक और प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। ये बैठक 24, 25, 26 अगस्त को की जाएगी। जिसमें 24 और 25 को प्रशिक्षण होगा एवं 26 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

वीडी शर्मा ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव के नतीजों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस धरातल पर खत्म हो गई : वीडी शर्मा

इस दौरान वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुद अपनी पार्टी की और एक बार झांकना चाहिए। कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है। धरातल पर खत्म हो गई है। कांग्रेस पार्टी में धीरे-धीरे सब कुछ खत्म होता जा रहा है। अभी राहुल गांधी आएंगे और दोबारा बचा हुआ सब खत्म करके चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: BJP में बड़ा फेरबदल : CM शिवराज और नितिन गडकरी संसदीय बोर्ड से हटाए गए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button