
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले में स्थित धुआंधार जलप्रपात की पहाड़ियों से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक पहाड़ी पर एक युवक का शव मिला है। जिसकी चाकुओं से गोदकर और सिर पर पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी गई। पहाड़ी में युवक का शव देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
जानें पूरा मामला
भेड़ाघाट पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह कुछ लोग धुंआधार घूमने पहुंचे। इनमें से कुछ घूमते-घूमते धुंआधार से लगी पहाड़ी पर जा चढ़े। उनकी नजर खून से लथपथ युवक के शव पर पड़ी। जिसके बाद लोगों ने प्रधान आरक्षक हरिओम सिंह बैस को घटना की सूचना दी। प्रधान आरक्षक बैस समेत कई पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तो वारदात का पता चला।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि प्रथमद्ष्ट्या से पता चलता है कि युवक पर चाकू से हमला करने के बाद सिर पत्थर पटका गया जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पार्षद ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस अब अज्ञात युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- कटनी-मैहर मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार कांग्रेस नेता की मौत