ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सली ढेर, झारखंड में नक्सलियों ने गाड़ी के साथ एक को जिंदा जलाया

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। जबकि झारखंड की राजधानी रांची से करीब 60 किमी दूर स्थित मैकलुस्कीगंज-चामा रोड में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं नक्सलियों ने कंटेनर गाड़ी के साथ-साथ एक व्यक्ति को जिंदा जलाया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बद्देपारा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि मद्देड थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बद्देपारा के करीब था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभी तक दो नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। इस घटना में कुछ अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

गाड़ी में बैठे व्यक्ति को जिंदा जलाया

मैकलुस्कीगंज-चामा रोड में नक्सलियों ने कंटेनर गाड़ी के साथ-साथ एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया। मृतक व्यक्ति कुक का काम करता था। सूचना मिलने के बाद से ग्रामीण एसपी, खलारी थानेदार विजय सिंह, मैकलुस्कीगंज थानेदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात नक्सलियों के दस्ते ने मैकलुस्कीगंज-चामा रोड में कंटेनर को निशाना बनाते हुए पहले रुकवाया लेकिन, चालक मौके से भाग गया। इसके कुछ देर बाद नक्सलियों ने गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया है। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने इज बताया कि कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button