जबलपुरमध्य प्रदेश

बड़ा हादसा टला : जबलपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से फिसली, सभी यात्री सुरक्षित

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट लैंड होते समय रनवे से फिसल कर मिट्टी पर उतरी।

फ्लाइट में 54 यात्री सवार थे

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट संख्या E-9167 में 54 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई सभी यात्री सुरक्षित है। वहीं मौके पर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और फिर अधिकारी पहुंचे। घटना दोपहर 1.30 बजे की बताई जा रही है। घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन ने कब्जे मे लेकर सभी यात्रियों को लाउंज में पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें: रतलाम में लोकायुक्त की कार्रवाई : सेंट्रल बैंक के मैनेजर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से KCC लोन के एवज में मांगे थे 15 हजार

घटना की जांच की बात कर रहे अधिकारी

फ्लाइट रनवे से उतरकर एयर स्ट्रिप के किनारे पड़े मुरम में धंस गई। इससे विमान के अगले हिस्से में लगे लैंडिंग फ्रंट व्हील बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट के हादसे पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वे फ्लाइट के अनियंत्रित होकर रनवे से फिसलने की घटना की जांच की बात कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button