
नर्मदापुरम जिले में पिपरिया के पास रविवार को एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा गया। जबलपुर रेल मंडल के बनखेड़ी और पिपरिया के बीच में कोयला गाड़ी के एक डब्बे के पहिए बेपटरी होने से जबलपुर से आने वाली ट्रेन प्रभावित हो रही है। जबलपुर से इटारसी रेलवे ट्रैक बंद हो गया। इटारसी से ब्रेकयान वाहन बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर अग्निकांड का आरोपी गिरफ्तार : VIDEO में देखें 7 लोगों की मौत के गुनहगार का कबूलनामा
कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी हुई बेपटरी
हादसे के बाद इटारसी में कई बार हूटर बजाकर अलर्ट किया गया। रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे घटना हुई है। जानकारी के अनुसार जबलपुर रेल मंडल के बनखेड़ी पिपरिया के पास कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का एक पहिया बेपटरी हुआ है। 59 डिब्बे की गाड़ी इटारसी से निकली थी। गाड़ी के एक डिब्बे की पिछली ट्रॉली के पहिए के बेपटरी होने से जबलपुर से आने वाला रेल यातायात बाधित हुआ है। हालांकि इटारसी से जबलपुर जाने वाली सभी गाड़ियां नियमित चल रही है।
हादसे की जांच जबलपुर के अधिकारी करेंगे
हादसे के बाद लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को तुरंत इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पिपरिया-गाडरवारा आरपीएफ का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गया। इटारसी से दुर्घटना राहत दल की टीम ने पहुंचकर पटरी से उतरे पहिए को वापस ट्रैक पर लेने का रेस्क्यू शुरू किया है। हादसे की जांच जबलपुर मंडल के अधिकारी करेंगे।