
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। दरअसल, नंबर प्लेट के मालिक के पास जब देवास में सिग्नल टूटने का ई-चालान आया, तो पूरा मामला सामने आया। जिसके बाद फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर गांजा तस्करी व अन्य कई मामले दर्ज हैं।
क्या है पूरा मामला
बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि, लसूड़िया थाने पर फरियादी संजय गुप्ता ने यह सूचना दी कि उनकी पल्सर जिसका नंबर एमपी 09 वी डब्ल्यू 2832 है। उन्हें कुछ दिन पहले देवास का ई-चालान मिला था। लेकिन फरियादी ने बताया कि, वे कई दिनों से देवास गए ही नहीं हैं। जिसके कुछ दिनों बाद लसूड़िया पुलिस ने भी एक मोबाइल लूट के मामले में उनसे पूछताछ की।
वहीं कुछ दिनों बाद जब फरियादी इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कहीं जा रहे थे तो उन्हें अपनी ही बाइक की नंबर वाली एक और गाड़ी जाते हुए दिखाई दी। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान हेमराज और राहुल को तौर पर हुई है।
आरोपियों पर गांजा तस्करी सहित कई मामले दर्ज
पुलिस को जानकारी मिली थी कि, आरोपियों द्वारा 13 चोरी के मामलों में उसी डुप्लीकेट गाड़ी नंबर का इस्तेमाल किया गया है। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों पर गांजा तस्करी और अन्य कई अपराध दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि, आरोपियों द्वारा गाड़ी की डुप्लीकेट नंबर प्लेट बनाकर शहर सहित इलाके के बाहर भी कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, मामले में अन्य खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।