क्रिकेटखेल

Eliminator: RCB का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से, बैंगलोर के हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका

नई दिल्ली। आईपीएल में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। प्वाइंट टेबल में नंबर तीन और चार की टीमें यानी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स आपस में भिड़ेंगी। शारजाह के मैदान में होने वाले इस मुकाबले में जीतने वाली टीम जहां दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी, तो वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। कोलकाता की टीम जहां दो बार की विजेता है तो वहीं बैंगलोर को अपने पहले खिताब की तलाश है।

हर्षल पटेल रच सकते हैं इतिहास

आज के मुकाबले में आरसीबी के मीडियम पेसर हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका है। हर्षल ने इस सीजन में अब तक 30 विकेट अपने नाम किए हैं। हर्षल अगर आज के मैच में 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में 32 विकेट लिए थे। आज के मैच में हर्षल के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।

पर्पल कैप होल्डर हैं हर्षल

हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर भी हैं। फिलहाल उनके पास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (23 विकेट) से सात विकेट ज्यादा हैं।

बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं

हर्षल पहले ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम था। बुमराह ने यूएई में ही खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन में 27 विकेट झटके थे। इसके साथ ही किसी अनकैप्ड प्लेयर द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी हर्षल पटेल ने अपने नाम किया है। साथ ही वह इस टूर्नामेंट में एक हैट्रिक और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

 

खिलाड़ी टीम मैच विकेट  इकॉनमी रेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 30 8.40 5/27
आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स 15 23 7.50 3/13
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 14 21 7.45 3/36
मोहम्मद शमी पंजाब किंग्स 14 19 7.50 3/21
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 14 18 6.69 3/36
अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स 12 18 8.27 5/32
शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपरकिंग्स 15 18 8.75 3/28
वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइटराइडर्स 14 16 6.50 3/13
युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 16 7.30 3/11
जेसन होल्डर सनराइजर्स हैदराबाद 8 16 7.75 4/5

 

संबंधित खबरें...

Back to top button