ताजा खबरभोपाल

बैतूल में बिछी बर्फ की चादर, छिंदवाड़ा में भी बारिश-ओले

2 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, भोपाल में भी बारिश की संभावना

भोपाल। फरवरी का महीना भले ही खत्म होने वाला है, लेकिन मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड ने वापसी कर ली है। सोमवार को छिंदवाड़ा, बैतूल, दमोह और नरसिंहगढ़ में बारिश और ओले गिरे। सिवनी और मंडला में भी बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।

राहगीरों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ

बैतूल में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे के बरेठा घाट क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। राहगीरों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं जिले केू भीमपुर ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई। यह घटना दोपहर 3.30 बजे हुई। हादसे में मरने वाली बकरियां ग्रामीण सुकलू मर्सकोले और सुखदेव मर्सकोले की हैं।

छिंदवाड़ा में मानसून जैसी बारिश

छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी। ओले भी गिरे। करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे सड़कें तरबतर हो गई। अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश की वजह से आम जनजीवन ठप हो गया। जिले के परासिया, जुन्नारदेव, बिछुआ और चौरई में भी तेज बारिश हुई।

चक्रवाती घेरे के कारण मौसम में बदलाव आया

आईएमडी, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि चक्रवाती घेरे से मौसम में यह बदलाव आया है। वहीं, बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक भी ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण अगले दो दिन के लिए प्रदेश में आॅरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ओले, तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा।

बारिश व ओले गिरने से चने, गेहंू को नुकसान होगा। गेंहू की फसल जो पकने की स्थिति में और जिनमें बालियां आ गई है, यदि ओले की चपेट में आती है तो वह खराब हो जाएगी। – डॉ. शेखर सिंह बघेल, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, जेएनके विवि

राजस्व अमले को मौके पर भेजकर सर्वे कराया जाएगा। सर्वे आकलन के बाद अगर बर्बाद हुई फसलों की जानकारी मिलती है तो मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। – शीलेन्द्र सिंह, कलेक्टर, छिंदवाड़ा 

संबंधित खबरें...

Back to top button