ताजा खबरराष्ट्रीय

मोबाइल बैंकिंग : ऐप्स के इस्तेमाल से कम हो सकता है जोखिम

कई बैंकिंग वेबसाइट्स करती हैं यूजर का डेटा स्टोर, इनमें चूक होने से बढ़ जाता है फ्रॉड होने का खतरा

नई दिल्ली। मोबाइल बैंकिंग आमतौर पर पैसों के लेनदेन का सुरक्षित एवं सुविधाजनक तरीका है, लेकिन इसके साथ साइबर सिक्योरिटी के कुछ खतरे भी जुड़े होते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग साइट्स अपने विजिटर्स की जानकारियां सेव करने के लिए कुकीज का इस्तेमाल करती हैं। वेबसाइट में मामूली चूक होने पर भी हैकर्स उसका लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में यदि बैंकिंग ऐप्स का सहारा लिया जाए तो जोखिम को कम किया जा सकता है। इन ऐप्स में कुछ ऐसे फीचर होते हैं, जो पारंपरिक बैंकिंग वेबसाइट में उपलब्ध नहीं होते। ये ऐप्स आपकी संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित कर सकते हैं और ठगी से बचा सकते हैं।

साइबर सिक्योरिटी के लिए अपनाएं ये उपाय और रहें सुरक्षित

  • एन्क्रिप्शन : अधिकांश मोबाइल बैंकिंग ऐप्स में यह फीचर होता है जो आपके संवेदनशील डेटा जैसे लॉगिन इन्फॉमेशन तथा बैंक स्टेटमेंट को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • सॉफ्टवेयर को अपडेट करें : बैंकिंग ऐप्स को डेवलपर्स से खामी को दुरूस्त करने की जानकारी मिलती है। सॉफ्टवेयर को अपडेट करना सुरक्षा को बढ़ाता है।
  • बॉयोमीट्रिक सत्यापन : कई स्मार्टफोन एवं टेबलेट्स यूजर को बैंकिंग ऐप को लॉग करने के लिए टच आईडी एवं फेस आईडी जैसे फीचर्स देते हैं। इसका उपयोग करें।

मोबाइल बैंकिंग से जुड़े जोखिम

  • वाई-फाई की हैकिंग : यदि किसी सार्वजनिक स्थल पर असुरक्षित वाई-फाई हॉटस्पॉट है तो हैकर उसे निशाना बना सकते हैं। ऐसे स्थानों पर मोबाइल बैंकिंग ऐप्स को खोलने से बचें और यदि संभव हो तो अपने कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करने के लिए वीपीएन का उपयोग करें।
  • डेटा में सेंध : ये स्थिति उस समय उत्पन्न होती है, जब साइबर क्रिमिनल किसी वेबसाइट की कमजोरी पकड़ कर संवेदनशील जानकारियों तक पैठ बना लेते हैं।
  • रैनसमवेयर : इसमें हैकर आपकी डिवाइस को लॉक कर देते हैं और उसे अनलॉक करने के लिए आपसे फिरौती मांगते हैं।
  • फेक मोबाइल बैंकिंग ऐप्स : ऐप का बाजार मोबाइल पेमेंट ऐप्स से भरा पड़ा है। इनमें से कई फेक होते हैं। सेवाएं लेने से पहले इन्हें जांचें।
  • कीलॉगर्स : ये यूजर के पासवर्ड, पिन को कॉपी कर लेते हैं। यदि आपके स्मार्टफोन में कीलॉगर्स इंस्टाल है तो ये आपके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज को चुपचाप रिकॉर्ड कर लेता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button