
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को गंभीर हालत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल ICU में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था, जहां हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें लखनऊ लाया गया है।
हेल्थ बुलेटिन में सामने आई वजह
अस्पताल द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, महंत नृत्य गोपाल दास को 8 सितंबर की शाम साढ़े छह बजे मेदांता अस्पताल में पेशाब और कम आहार लेने की समस्या के चलते डॉक्टर दिलीप दुबे की निगरानी में भर्ती किया गया है।
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि महंत नृत्य गोपाल दास का पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में इलाज किया जा रहा था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल लाया गया। उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। मेदांता लखनऊ की मेडिकल विशेषज्ञों की टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयासरत है।