ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : नागपुर में भारी बारिश का कहर… कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, 150 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश का कहर जारी है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नवी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद सुनने और बोलने में अक्षम 40 छात्रों सहित 180 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।

NDRF और SDRF की टीम ने संभाला मोर्चा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना की दो इकाई अंबाझरी इलाके में पहुंच रही हैं। यहां एक झील उफान पर है। शहर में शुक्रवार आधी रात से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने बताया कि नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे तक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आवासीय इलाके हुए जलमग्न

भारी बारिश की वजह से कई सड़कें और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए, जिसकी वजह से प्रशासन ने एहतियातन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। फडणवीस ने आज सुबह सोशल मीडिया पर लिखा- वह शहर में बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। वह नागपुर से विधायक हैं। लगातार बारिश की वजह से अंबाझरी झील उफान पर है। जिससे इसके आसपास के निचले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं तथा शहर के अन्य हिस्सों पर भी इसका असर हुआ है। देखें VIDEO…

कार्यालय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने नागपुर के जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को कुछ स्थानों पर फंसे लोगों को वहां से निकालने के लिए तुरंत कई टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है।

अफवाह पर विश्वास न करें : फडणवीस

उपमुख्यमंत्री ने लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की। वहीं, नागपुर नगर निगम ने लोगों को सलाह दी कि जब तक जरूरी न हो वे अपने घरों से बाहर न निकलें। इसमें कहा गया कि लगातार बारिश की वजह से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नागपुर केंद्र ने कहा कि नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने तथा इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि वर्धा के कई स्थानों और चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा अमरावती, यवतमाल और गढ़चिरौली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Manipur Violence : सीएम बीरेन सिंह का बड़ा ऐलान, मणिपुर में आज से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं होंगी बहाल

संबंधित खबरें...

Back to top button