ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Global Investors Summit 2025 : निवेशकों में जबरदस्त उत्साह, अडाणी-रिलायंस ग्रुप करेगा निवेश, जानें पहले दिन किसने किया इन्वेस्टमेंट

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन (24 फरवरी) अलग-कंपनियों, उद्योपतियों और सरकार के बीच 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ के MoU हुए हैं। अडाणी ग्रुप, रिलायंस, एनटीपीसी, अवाडा और टॉरेंट पावर समेत कई बड़ी कंपनियां प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।

अडाणी ग्रुप का निवेश

अडाणी ग्रुप 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। चेयरमैन गौतम अडाणी ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ निवेश का ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि इससे साल 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सरकार के साथ बातचीत के बाद स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में एक लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त इन्वेस्ट करेंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अवाडा का निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज बायोफ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करेगी। राज्य सरकार के साथ इसका MoU हुआ। इसके साथ ही अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगा। राज्य सरकार के साथ कंपनी ने MoU किया। अवाडा ग्रुप 8000 मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट मालवा, बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएगा। 13 हजार 400 करोड़ का MoU ओपीजी पावर जनरेशन कंपनी के साथ हुआ है।

सीएम की उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन आज विभिन्न उद्योगपतियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। पतंजलि समूह के आचार्य बालकृष्ण ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री से हेल्थ एवं वेलनेस क्षेत्र में निवेश के संदर्भ में चर्चा की। मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में इटली के कान्सूलेट जनरल वॉलटर फेरेरा भी थे। ईजीट्रिप डॉट कॉम के सीईओ एवं कॉ-फाउण्डर रिकांत पिटी ने भी भेंट की और पर्यटन क्षेत्र में निवेश संबंधी चर्चा की। टॉरेंट पॉवर के जिगिश मेहता एवं ओमप्रकाश नेनवाल ने सीएम डॉ. यादव से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई।

आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि मण्डल ने डॉ. यादव से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। हिन्डालको कम्पनी के एमडी सतीश पई, एमडी ग्रेसिम एचके अग्रवाल, एसेल माईिंनग के एमडी थॉमस चेरियन, अरविंद ग्रुप के डॉ. परम शाह एवं एनटीपीसी के चेयरमैन एवं एमडी गुरदीप सिंह ने भी मुख्यमंत्री से वन-टू-वन चर्चा की। गोदरेज समूह के ग्रुप प्रेसीडेंट राकेश स्वामी भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले। उन्होंने रियल स्टेट और टाउनशिप क्षेत्र में समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Fight Against Obesity : मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी का नया अभियान, उमर अब्दुल्ला और आनंद महिंद्रा सहित 10 लोगों को किया नॉमिनेट

संबंधित खबरें...

Back to top button