ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Triumph की प्रीमियम बाइक Street Scrambler भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती Street Scrambler बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर न्यू जेनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 9.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है। इसके साथ ही दोपहिया वाहन निर्माता ने 12 अक्टूबर से नई Triumph Street Scrambler बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

इंजन और पावर

2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में एक बेहतर 900cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन यूरो 5 / BS6 मानदंडों के अनुरूप है। यह इंजन 7,250 rpm पर 65 bhp का अधिकतम पावर और 3,250 rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।

तीन राइडिंग मोड्स

इंजन की परफॉर्मेंस काफी दमदार है। यह बाइक तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है – रोड, रेन, ऑफ-रोड। इसके साथ-साथ बाइक में स्विचेबल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक भी होंगे। जहां फ्रंट व्हील पर कैलिपर ब्रेम्बो का है, वहीं रियर व्हील कैलिपर निसान से लिया गया है। आप इस बाइक में स्टाइल और सेफ्टी के लिए 120 एक्सेसरीज लगवा (कस्टमाइज) सकते हैं।

कलर स्कीम

न्यू जनरेशन स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को तीन नए कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें जेट ब्लैक, अर्बन ग्रे और मैट आयरनस्टोन के साथ-साथ एक डुअल-टोन मैट खाकी पेंट स्कीम शामिल है।

फीचर्स

2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर एफिशिएंट एलईडी रियर लाइट्स, की-फोब इनकॉर्पोरेटेड इम्मोबिलाइजर और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, ट्रिप कंप्यूटर और टॉर्क असिस्ट क्लच शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button