
इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दिग्विजय मल्टी में एक महिला द्वारा शराब बेचने का वीडियो वायरल हुआ। इसकी जानकारी जब पुलिस अधिकारियों के पास लगी तो उन्होंने महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से देसी बड़ी मात्रा शराब भी जब्त की है।
महिला आरोपी लंबे समय से इलाके में शराब बेचने का काम कर रही थी। वहीं पुलिस द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाकर अन्य जगह भी चेकिंग की गई है।
रहवासियों ने बनाया था वीडियो
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिग्विजय सिंह मल्टी में रहने वाली एक महिला का कई दिनों से वीडियो वायरल हो रहा था। महिला द्वारा एक व्यक्ति को देशी शराब देते हुए यह वीडियो रहवासियों द्वारा ही बनाया गया था।
#इंदौर में महिला का शराब बेचते का वीडियो हुआ #वायरल, #पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के घर से बड़ी मात्रा में देसी शराब की जब्त, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO#Liquor @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6Vt9ULUPkJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
बड़ी मात्रा में देसी शराब की जब्त
इधर, वीडियो जब पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो तुरंत पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार किया है। उसके घर से देसी बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें – इंदौर : किराएदार और मकान मालिक में हुआ विवाद, चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज