
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट में कुंडलपुर क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है। ग्वालियर में हिंदी भवन बनेगा।
कुंडलपुर पवित्र क्षेत्र घोषित
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्री-परिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट के अन्य फैसलें
- निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर को अनुविभाग घोषित करने का निर्णय लिया गया। एसडीएम कार्यालय के कुशल संचालन के लिए विभिन्न पद भी स्वीकृत किए गए।
- भिंड जिले की अमायन ग्राम पंचायत को तहसील बनाने, सिंगरौली जिले के दुधमनिया को नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
- कैबिनेट द्वारा प्रदेश में 184 नई स्वास्थ्य संस्थाओं की स्थापना और उन्नयन का अनुमोदन किया गया। जिसमें 10 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 157 उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और उन्नयन शामिल है।
- जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी मिली है।
- 24 मार्च को रोजगार दिवस मनाया जाएगा।
- 22 मार्च से प्रत्येक पंचायत में लाड़ली बहना से जुड़े कार्यक्रम, माता के भजनों का कार्यक्रम।
- 23 मार्च को यूथ महापंचायत भोपाल में होगी। 9 अप्रैल को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा।
- 27 मार्च को एमएसएमई के तहत 572 करोड़ रुपए की सब्सिडी सीधे खातों में ट्रांसफर होगी।