
नई दिल्ली। अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में सान्वी मालू नाम की महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सान्वी ने कहा है कि अभिनेता की मौत में मेरे पति विकास मालू का हाथ है। सान्वी मालू बिजनेसमैन विकास मालू की दूसरी पत्नी हैं। पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू की है। सान्वी के मुताबिक उनके पति विकास मालू ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे। यह पैसे उन्होंने दुबई में इन्वेस्टमेंट के लिए मांगे थे, जो अब वह लौटाना नहीं चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने सतीश कौशिक की दवाओं के जरिये हत्या करवा दी। सान्वी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में इस संबंध में स्वयं शिकायत की थी। उनका कहना है कि सतीश को जो दवाएं दी गईं, उनका इंतजाम उनके पति ने किया था।
होली पार्टी में गए थे सतीश
उधर, अभिनेता सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने इन आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शशि ने कहा कि मेरे पति दिल्ली में होली की पार्टी अटेंड करने गए थे। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कोई विवाद था। उन्होंने सान्वी मालू से इस संबंध में दर्ज कराए गए केस को वापस लेने के लिए भी कहा है।
विकास मालू और सतीश अच्छे दोस्त थे
उन्होंने कहा कि सतीश कौशिक और विकास मालू अच्छे दोस्त थे और उनके बीच कोई विवाद नहीं रहा होगा। शशि कौशिक ने कहा कि विकास मालू बहुत अमीर हैं, इसलिए उन्हें सतीश कौशिक से पैसे लेने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पैसे के लेनदेन के आरोप आधारहीन हैं। शशि ने कहा कि अभिनेता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि उनकी धमनियों में 98 प्रतिशत ब्लॉकेज था तथा उनके शरीर में कोई ड्रग नहीं पाया गया।
दिल्ली पुलिस ने हर एंगल से की जांच
शशि कौशिक ने सानवी मालू के द्वारा लगाए गए आरोपों के उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस ने हर पहलू की जांच की है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि विकास मालू की पत्नी क्यों यह दावा कर रही है कि अभिनेता को ड्रग देकर मारा गया है। बताते चलें कि शनिवार को विकास मालू की पत्नी सान्वी के इन आरोपों के बाद से मामला थोड़ा पेचीदा हो गया था। पुलिस को उस फॉर्म हाउस से कुछ दवाएं भी मिली थीं। इस वजह से हत्या का एंगल और मजबूत हो रहा था। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हार्ट में ब्लॉकेज की बात सामने आई है।