ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV कार लॉन्च, फुल चार्ज में चलती है 520 किमी

नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी BYD (बिल्ड यॉर ड्रीम्स) ने भारतीय बाजार में बिलकुल नई BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV को लॉन्च किया है। इस MPV को फिलहाल सिर्फ कमर्शियल व्हीकल के रूप में बेचा जाएगा। इसमें 560KM तक की रेंज मिलती है। BYD साल 2007 से भारत में मौजूद है। चेन्नई में स्थित, BYD के भारत में दो प्लांट हैं, जहां वह इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों का निर्माण करती हैं। इसके अलावा कंपनी मोबाइल कंपोनेंट्स, सोलर पैनलों, बैटरी एनर्जी स्टोरेज और बहुत कुछ मैन्युफेक्चर करती है।

BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV की कीमत

भारत में इसकी कीमत 29.15 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही एक 7 kW चार्जर ऑप्शन के रूप में उपलब्ध है जिसकी कीमत 45,000 रुपए है। कंपनी भविष्य में इस कार की बिक्री प्राइवेट ग्राहकों के लिए भी करेगी, हालांकि इसकी लॉन्च डेट का अभी तक एलान नहीं किया गया है।

ड्राइविंग रेंज

BYD e6 एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक MPV है, जिसमें 71.7kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि शहर के ड्राइविंग हालात के मुताबिक यह कार एक बार फुल चार्जिंग के बाद 520 किलोमीटर (WLTC साइकिल) की अधिकतम दूरी तय कर सकती है। कार की बैटरी एक 70 kWh इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है जो 180 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

बैटरी चार्जिंग

कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 35 मिनट के भीतर 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक MPV e6 को AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग सुविधाओं के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

BYD e6 के फीचर्स

BYD e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी LED डे-टाइम रनिंग लाइट, LED टेल-लाइट, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, सीटों के लिए लेदर अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

BYD e6 के डायमेंशन

एमपीवी की लंबाई 4.69 मीटर है और इसमें 580 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो एमपीवी 4,695mm लंबी, 1,810mm चौड़ी और 1,670mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,800mm है। एमपीवी 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। ए

सेफ्टी फीचर्स और वारंटी

मपीवी में 4 एयरबैग, टीपीएमएस, ईएसपी, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एचबीए, समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी व्हीकल पर 3 साल/1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी, बैटरी सेल और मोटर पर क्रमश: 8 साल/5 लाख किलोमीटर और 8 साल/1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

किससे होगा मुकाबला

इस समय, भारत में MPV सेगमेंट में Maruti Ertiga, Toyota Innova Crysta, Renault Triber और Mahindra Marazzo का दबदबा है। भारतीय कार बाजार में यह इन कारों को टक्कर देगी। BYD ने बताया है कि नई e6 इलेक्ट्रिक MPV प्रमुख मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू और हैदराबाद के अलावा विजयवाड़ा, अहमदाबाद और कोच्चि जैसे अन्य शहरों में उपलब्ध होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button