
हैदराबाद। हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुधवार रात संध्या थिएटर में आयोजित ‘पुष्पा-2’ फिल्म स्क्रीनिंग में भगदड़ मच गई। इसमें 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। अल्लू अर्जुन भी स्क्रीनिंग के लिए आए थे। हादसा तब हुआ जब थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स रोड पर अल्लू अर्जुन के फैंस उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई और धक्का-मुक्की की वजह से कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। वहीं भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।
कैसे मची भगदड़
दरअसल, हैदराबाद के संध्या थियेटर में 5 दिसंबर की रात अल्लू की फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर शो रखा गया था। फैंस तब और बेकाबू हो गए जब उन्हें सुनने में आया कि अल्लू स्क्रीनिंग में पहुंचने वाले हैं। अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति और दो बच्चों, श्री तेज (9) सान्विका (7) के साथ संध्या थियेटर फिल्म देखने पहुंची थी। जैसे ही अल्लू वहां पर आए एक्टर को देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए।
थियेटर गेट्स से अंदर जाने के लिए लोगों में धक्का मुक्की होने लगी। इसी दौरान भगदड़ के चलते रेवती और उसका बेटा बेसुध हो गए। 9 साल का श्री तेज बेकाबू भीड़ में दब गया। पुलिस तुरंत मां-बेटे को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल लेकर गई। वहां रेवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए Begumpet के KIMS अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है।
500 करोड़ के बजट में बनी ‘पुष्पा-2’
‘पुष्पा-2’ को 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड (200.38 मिनट) है। फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा का रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट था। यह फिल्म आज यानी 5 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। मेकर्स ने स्पॉयलर से बचने के लिए अलग-अलग क्लाइमैक्स शूट किए थे।
क्या है पुष्पा: द रूल की कहानी ?
पुष्पा द राइज, लाल चंदन और इसकी तस्करी करने वाले पुष्पा की कहानी है। 2021 में आए पुष्पा: द रूल में एक अड़ियल और सनकी पुष्पा के सबसे बड़े तस्कर बनने की कहानी दिखाई गई थी। अंत में पुष्पा का सामना अपने ही जैसे एक जिद्दी पुलिस वाले से होता है। अब पुष्पा 2 में यही कहानी आगे बढ़ेगी और एक नया रूप लेगी। इसमें दोनों की दुश्मनी का एक पागलपन भरा दौर देखने को मिलेगा। सबसे दिलचस्प ये होगा कि आखिर अंत में जीत किसकी होगी।
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’
2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इसने भारत में 313 करोड़ और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का बिजनेस किया। तेलुगु सिनेमा में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही पुष्पा-2 का बॉक्स ऑफिस पर राज, एडवांस बुकिंग में सारी फिल्मों को झुकाया