इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चोरी के माल से फाइव स्टार होटल में की ऐश, अपराध के बाद भी पुलिस बनने की हसरत; अब आया सलाखों के पीछे

इंदौर। स्कूटर की डिग्गी में रखे 4 लाख 25 हजार चुराने के बाद एक युवक ने जमकर ऐश की। आलम ये रहा कि इन पैसों से इस युवक ने न केवल महंगे रेस्टोरेंट्स और पब में हजारों रुपए उड़ाए, बल्कि 28 हजार रुपए महीने की पुलिस आरक्षक की नौकरी की परीक्षा देने के लिए भोपाल गया तो वहां फाइव स्टार होटल में रूम लेकर रहा। हालांकि ये शख्स अब पुलिस की हिरासत में है और इससे खर्च किए गए चोरी के रुपयों का हिसाब-किताब लिया जा रहा है।

ये पूरा है मामला

विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, 28 अगस्त को विजय नगर थाना क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल के सामने से आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। फरियादी संजय रघुवंशी निवासी महालक्ष्मी नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने बेटे रणबीर सिंह के साथ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। इस दौरान लैपटॉप रिपेयरिंग के लिए वह मंगल सिटी मॉल की पार्टी में रुके। जहां पर एक्टिवा में चार लाख 25 हजार रुपए रखे हुए थे। जिसे आरोपी राज पिता मोहन रघुवंशी ने चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि, वह रुपए चोरी करने के बाद भोपाल पुलिस परीक्षा भर्ती के लिए गया था। जहां उसने होटल ताज में रुककर लाखों रुपए खर्च किए। जिसके बाद वह फिर से इंदौर आया और अपने दोस्तों के साथ उसने कनाडिया बाईपास स्थित पब में भी खूब रुपए उड़ाए।

https://twitter.com/psamachar1/status/1698599989138670055?t=EUBz33ejGf5zAuhNhFlKPg&s=08

(इनपुट – हेमंत नागले) 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button