ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : रवींद्र भवन में ‘विरासत’ उत्सव, एक्टर रणदीप हुड्डा होंगे शामिल

भोपाल। मप्र संस्‍कृति एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संयुक्‍त रूप से सांस्‍कृतिक संध्‍या का संयोजन किया जा रहा है। इसमें कलाओं की विविधता का उत्‍सव ‘विरासत’ का आयोजन रवीन्‍द्र भवन स्थित हसंध्‍वनि सभागार में होगा। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा।

सीएम भी होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संस्‍कृति, पर्यटन, धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी करेंगे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वे अपने जीवन के अनुभव दर्शकों से साझा करेंगे।

संगीत की दी जाएगी प्रस्‍तुति

गायिका एवं मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे…राम आएंगे… भजन फेम स्‍वस्ति मेहुल एवं साथी, मुम्बई द्वारा सुगम संगीत की प्रस्‍तुति दी जाएगी। इस आयोजन में सर्वप्रथम मध्‍यप्रदेश : स्‍वर की समता नृत्‍यनाटिका का मंचन किया जाएगा। इस नृत्‍यनाटिका का निर्देशन जयलक्ष्‍मी ईश्‍वर, दिल्‍ली द्वारा किया गया है। इस नृत्य नाटिका में मध्‍यप्रदेश का सौंदर्य, विरासत, ऐतिहासिक स्‍थल, पर्यटन स्‍थल एवं वैभव को नृत्‍य में पिरोकर प्रस्‍तुत किया जाएगा। जयलक्ष्‍मी ईश्‍वर संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी हैं।

श्रीमद् भागवत पुराण चित्र प्रदर्शनी होगी प्रदर्शित

इस उत्‍सव में प्रदर्शनियां भी आयोजित की जा रही हैं। इसमें श्रीमद् भागवत पुराण चित्र प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जाएगा। ये चित्र गूलेर लघु चित्र शैली पर आधारित होंगे, जो हिमाचल प्रदेश की शैली है। इस प्रदर्शनी में 271 चित्र शामिल हैं एवं इसके अलावा गौ एवं गोपाल चित्र प्रदर्शनी में 40 चित्र प्रदर्शित जाएंगे। यह प्रदर्शनी भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित होगी। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button