ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 Date : 7 फेज में होगी वोटिंग, 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज: 4 जून को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू

नई दिल्ली। इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई है। आचार संहिता लागू हो गई है।

कब जारी होगा नोटिफिकेशन

बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे। 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे। जबकि, 23 मई को रिजल्ट आया था।

लाइव अपडेट्स…

हमें लगातार तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिलेगा : PM

किस चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान

चरण

तारीख सीटें नतीजे

पहला

19 अप्रैल 102 4 जून
दूसरा 26 अप्रैल 89

4 जून

तीसरा

7 मई 94 4 जून
चौथा 13 मई 96

4 जून

पांचवां

20 मई 49 4 जून
छठवां 25 मई 57

4 जून

सातवां 1 जून 57

4 जून

किस राज्य में कितनी तारीख को होगा चुनाव

राज्य लोकसभा सीटें कितने चरण में होगा चुनाव मतदान की तारीख नतीजे

आंध्र प्रदेश

25 1 13 मई 4 जून
अरुणाचल प्रदेश 2 1 19 अप्रैल

4 जून

असम

14 3 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
बिहार 40 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून

4 जून

छत्तीसगढ़

11 3 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
गोवा 2 1 7 मई

4 जून

गुजरात

26 1 7 मई 4 जून
हरियाणा 10 1 25 मई

4 जून

हिमाचल प्रदेश

4 1 1 जून 4 जून
झारखंड 14 4 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून

4 जून

कर्नाटक

28 2 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
केरल 20 1 26 अप्रैल

4 जून

मध्य प्रदेश

29 4 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई 4 जून
महाराष्ट्र 48 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई

4 जून

मणिपुर

2 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
मेघालय 2 1 19 अप्रैल

4 जून

मिजोरम

1 1 19 अप्रैल 4 जून
नागालैंड 1 1 19 अप्रैल

4 जून

ओडिशा

21 4 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
पंजाब 13 1 1 जून

4 जून

राजस्थान

25 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
सिक्किम 1 1 19 अप्रैल

4 जून

तमिलनाडु

39 1 19 अप्रैल 4 जून
तेलंगाना 17 1 13 मई

4 जून

त्रिपुरा 2 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल

4 जून

उत्तर प्रदेश

80 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 जून, 25 मई, 1 जून 4 जून
उत्तराखंड 5 1 19 अप्रैल

4 जून

पश्चिम बंगाल

42 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 जून, 25 मई, 1 जून 4 जून
अंडमान निकोबार 1 1 19 अप्रैल

4 जून

चंडीगढ़

1 1 1 जून 4 जून
दादर नगर हवेली और दमन दीव 2 1 7 मई

4 जून

जम्मू-कश्मीर

5 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई 4 जून

लद्दाख

1 1 20 मई 4 जून
लक्षद्वीप 1 1 19 अप्रैल

4 जून

दिल्ली

7 1 25 मई

4 जून

पुड्डुचेरी 1 1 19 अप्रैल

4 जून

7 चरणों में होगा मतदान

पहला चरण

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

दूसरा चरण

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।

तीसरा चरण

तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी।

चौथा चरण

चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी। इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

पांचवां चरण

पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।

छठवां चरण

छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी। इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

सातवां चरण

सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

CEC ने बताया- इस बार कैसे होगा चुनाव

  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है। पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा। चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा।
  • कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा।
  • केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी।
  • कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे। इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है। इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं।
  • हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे। खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी।

इन 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग ने आज चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

  • आंध्र प्रदेश में वोटिंग 13 मई को और मतों की गिनती 4 जून को होगी। आंध्र प्रदेश सरकार का कार्यकाल 11 जून 2024 को समाप्त हो रहा है।
  • सिक्किम में एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को मतगणना होगी। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है।
  • अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 4 जून को होगी।
  • ओडिशा में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे, जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
राज्य विधानसभा सीट कितने चरण में होगा मतदान मतदान की तारीख चुनाव के नतीजे
आंध्र प्रदेश 175 1 13 मई 4 जून
अरुणाचल प्रदेश 60 1 19 अप्रैल 4 जून
सिक्किम 32 1 19 अप्रैल 4 जून
ओडिशा 147 4 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून 4 जून

इनके अलावा गुजरात की 5, यूपी की 4, हरियाणा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। यहां उस क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही नोटिफिकेशन जारी होगा और वोटिंग होगी। सभी राज्यों में काउंटिंग लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के साथ 4 जून को होगी।

26 विधानसभाओं में होना है उप चुनाव

26 विधानसभाओं में उप चुनाव होना है। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में उप चुनाव होनी है। 26-26 वैकेंसी पूरी कर रहे हैं। ये पार्लियामेंट्री इलेक्शन के साथ होंगे।

पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे : CEC

सीईसी राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दागी उम्मीदवारों को अपने बारे में अखबारों में बताना होगा। चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। निष्पक्ष और हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है। पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 मतदाता डेटा

कुल वोटर्स 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926
पुरुष 49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994
महिला 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888
ट्रांसजेंडर 48 हजार 44
दिव्यांग 88 लाख 35 हजार 449
जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत 66.76%
मतदाता लिंगानुपात 948
18 से 19 साल के मतदाता 1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610
20 से 29 साल के मतदाता 19 करोड़ 74 लाख 37 हजार 610
80+ उम्र के मतदाता 1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 918
100+ उम्र के मतदाता 2 लाख 38 हजार 791

मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

  • 12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं।
  • सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग पैनी नजर रखेगा।
  • चुनावों में बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होने देंगे।
  • टेंपरेरी और संविदा कर्मचारियों की नहीं लगेगी इलेक्शन ड्यूटी, देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर।
  • किसी भी तरह के संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर रहेगी पैनी नजर, हर बैंक देगा डेली रिपोर्ट, हर एयरपोर्ट और हैलिपेड पर रहेगी सख्त निगाहें।
  • बीसीएस की गाइडलाइन के तहत हर चार्टर्ड फ्लाइट और चार्टर्ड हैलिकॉप्टर की भी होगी सख्ती से जांच।
  • सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, अफवाह फैलाने वालों पर होगी बेहद कड़ी कर्रवाई।
  • हर राज्य में एक अथॉरिटी रखेगी सोशल एकाउंट्स पर निगाह, सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट सोच-समझ कर फॉरवर्ड करें।
  • हर स्टार कैंपेनर को भी पढ़नी होगा आचार संहिता की गाइड लाइन, पेड न्यूज को लेकर भी एडिटर्स को भी गाइडलाइन जारी की है।
  • पॉलिटिकल पार्टीज आचार संहिता का उल्लंघन न करें और बयानबाजी के जरिए रेड लाइट क्रॉस न करें, बच्चों को कैंपेनिंग में शामिल करने पर रोक, 2100 ऑब्जर्वर्स होंगे तैनात।

85+ उम्र वाले और दिव्यांग वोटर घर से डाल सकेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वालंटियर सहयोग करेंगे।

हिंसा रोकने के लिए 24*7 प्लान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले- क्रिमिनल कैंडिडेट पर पार्टी को देना होगा चुनाव आयोग को जवाब, सी-विजिल एप में किसी भी शिकायत पर 100 मिनट में टीम भेजी जाएगी, मसल, मनी, मिस इनफोर्मेशन और एमसीसी वायलेशन को हम कंट्रोल करेंगे, एक नया प्रयोग होगा, हिंसा रोकने के लिए 24*7 प्लान, हिस्ट्रीशीटर्स पर रहेंगी पैनी निगाहें, इंटरनेशन बॉर्डर्स पर होगी ड्रोन बेस्ड चैकिंग।

2 साल तक चुनावों की तैयारी की : मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो रहा है। 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं। 55 लाख से ज्यादा ईवीएम हैं। सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है। 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं। उन्होंने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है।

चुनाव का पर्व, देश का गर्व : CEC

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार बोले – एक बार फिर भारतीय एक साथ आएंगे और अपनी इच्छाएं व्यक्त करेंगे। यह एक ऐतिहासिक अवसर है। दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के रूप में हर किसी का ध्यान भारत पर रहता है। इसमें देश के सभी हिस्से हिस्सा लेते हैं। चुनाव का पर्व, देश का गर्व, 16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दो चुनाव आयुक्तों के साथ विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं।

देशभर में बनेंगे 12.5 लाख मतदान केंद्र

चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है। इसी के साथ चुनाव आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है। बता दें कि आज जो घोषणा होगी उसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

एक दिन पहले ही नियुक्त हुए हैं दो चुनाव आयुक्त

नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। चुनाव आयोग में खाली चुनाव आयुक्तों के 2 पदों पर दोनों को एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को नियुक्त किया गया था। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों, ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया।

2024 में 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े

चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि 2024 लोकसभा में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button