राष्ट्रीय

अजमेर : सड़क हादसे में पति-पत्नी, बेटे समेत 4 की मौत; हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार

राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 27 मील चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी, बेटे और कार चालक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को विजयनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

हादसे की वजह ?

पुलिस ने बताया कि ट्रक रोड से बिल्कुल नीचे खड़ा था, लेकिन कार पीछे से आकर ट्रक में घुस गई। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी, जिससे कार बेकाबू होकर जा घुसी। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मरने वालों में भीलवाड़ा निवासी अंकित अग्रवाल (39 वर्षीय), उसकी पत्नी राखी अग्रवाल (37 वर्षीय), बेटा प्रथम (11 वर्षीय) और कार चालक मोहम्मद कय्यूम (22 वर्षीय) की हादसे में मौत हो गई।

अजमेर में ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार

मनाली घूमकर लौट रहे थे घर

जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा निवासी अंकित अग्रवाल की धागा फैक्ट्री है और वह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गए हुए थे। गुरुवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से कार से भीलवाड़ा लौट रहे थे। तभी अचानक हाईवे पर ये दर्दनाक हादसा हो गया।

काफी मशक्कत के बाद शव निकाले

हादसे के बाद तीनों के शव कार में फंस गए। राहगीरों और पुलिस ने कार की बॉडी को तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। इस दौरान काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button