
भोपाल। राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में 6वीं एलीट महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए निखत ज़रीन झीलों की नगरी भोपाल पहुंचीं हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका भविष्य में क्या करने का सपना हैं। आइए जानते हैं…
नाम होगा तो दूल्हों की लाइन लग जाएगी : जरीन
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में निखत ज़रीन ने कहा कि IPS ऑफिसर बनने का ड्रीम था, क्योंकि मुझे पुलिस की वर्दी बहुत अच्छी लगती है। फिलहाल, MBA की पढ़ाई चल रही है। भविष्य में मैं खुद की बॉक्सिंग अकादमी खोलना चाहती हूं। अकादमी खोलकर ट्रेनिंग दूंगी…। वहीं निखत ज़रीन ने आगे अपने बारे में बताते हुए कहा कि घर में 4 बहनें है तो मां सोचती थी क्या होगा। मैनें कहा नाम होगा तो दूल्हों की लाइन लग जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने से लोग जानने लगे हैं और पेरेंट्स चाहते है कि मैं उनके बच्चों को सिखाऊं, लेकिन अभी यह संभव नहीं है।
MP की होंगी 12 बॉक्सर्स
इस रोमांचक चैंपियनशिप का शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मार्शल आर्ट भवन में करेंगी। चैंपियनशिप में देश की एशियाई बॉक्सिंग की गोल्ड मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज बॉक्सर पंच बरसाती नजर आएंगी। मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में भागीदारी करेंगी।
इस प्रकार हैं मप्र बॉक्सिंग की टीम
महिला बॉक्सिंग में मध्य प्रदेश अकादमी की टीम में अंजलि शर्मा, आयुषी अवस्थी, राधा पाटीदार, दिव्या पवार, पूर्णिमा राजपूत, मेनका ठाकुर, माही लाम्बा, मंजू बामबोरिया, श्रुति यादव, जिज्ञासा राजपूत, विनती सिंह और अर्पिता शुक्ला शामिल हैं।