इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर भागा स्कूटी सवार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर। शहर में आए दिन मोबाइल लूट और चैन स्नैचिंग की वारदातों सामने आ रही है। इसी बीच 16 जुलाई को दोपहर 11:30 बजे एक युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर एक्टिवा सवार बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्परता से महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

डीसीपी मनीष अग्रवाल के अनुसार, 16 जुलाई को दोपहर 11:30 बजे के करीब एक एक्टिवा सवार बदमाश द्वारा मोबाइल छीनकर वारदात को अंजाम दिया। युवती ने थाने पर जाकर जब शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। लेकिन, इलाके में किसी प्रकार का कोई फुटेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस द्वारा इलाके में जब घेराबंदी की गई।

बिना नंबर की स्कूटी से आए थे बदमाश

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बदमाश बिना नंबर की टीवीएस स्कूटी से आया था। जब पुलिस ने तलाश की तो इंदौर के भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर उसी रंग की गाड़ी को देखा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जय उर्फ जयंत खंडारे (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पुराने अपराधियों को तलाश किया जा रहा है। वहीं घटना में इस्तेमाल की हुई टीवीएस स्कूटी जूपिटर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- Indore News : व्यापारी ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का भी बना रहा था दबाव

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button