
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पाटन से भाजपा के विधायक शिवराज सरकार को शराबंदी को लेकर सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर के मुकाबले अधिक समर्थन और वोट मिलेगा। इनसे पहले से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी के लिए मोर्चा खोला हुआ है।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री मिश्रा बोले- गोली मारने की धमकी से नहीं डरने वाला, नीमच में जुमे की नमाज के बाद लगे थे भड़काऊ नारे

बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा : विधायक
पाटन से भाजपा के विधायक अजय विश्नोई ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश को यदि उत्तर प्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव-गांव बिक रही शराब को रोकें। बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा, ज्यादा वोट मिलेंगे। बता दें कि इस ट्वीट में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को टैग भी किया। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी पिछले कुछ दिनों से शराबबंदी को लेकर प्रदेश में मोर्चा खोले हुए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाई थी शराबबंदी की मांग
दरअसल, कुछ दिन पहले भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक शराब दुकान में घुसकर पत्थर फेंककर शराबबंदी करवाने की मांग उठाई थी। इसके बाद कई अन्य नेताओं ने भी शराब को लेकर अलग-अलग बयान दिए थे। अब अजय विश्नोई ने जिस तरह गांव -गांव में शराब बिकने का बयान दिया है।