ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

VIDEO : ‘मुझ पर पैसे मत उड़ाइए, यह बेइज्जती है…’ आखिर ऐसा क्या हुआ कि कसंर्ट के बीच आतिफ असलम को रोकनी पड़ी परफॉर्मेंस…!

एंटरटेनमेंट डेस्क। पाक सिंगर आतिफ असलम की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। अपनी आवाज के जादू से उन्होंने करोड़ों लोगों के दिल जीते हैं। इस बीच उनका अमेरिकन कंसर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन आतिफ के ऊपर पैसे उड़ाता दिखाई दे रहा है। इसके जवाब में आतिफ ने जो कहा, उसने सभी का दिल जीत लिया।

प्लीज इस पैसे को दान में दीजिए – आतिफ

सोशल मीडिया पर आतिफ असलम के कंसर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर स्टेज पर अपना सुपरहिट सॉन्ग ‘सोचता हूं के वो कितने मासूम थे’ गा रहे होते हैं… तभी एक फैन उन पर पैसे उड़ाने लगता है। ये देखकर आतिफ बीच में ही गाना रोक देते हैं और क्रू मेंबर को भी इशारे से रूक जाने को कहते हैं। फिर आतिफ ने कहा- मेरे दोस्त… प्लीज इस पैसे को दान में दीजिए… मुझ पर मत उड़ाइए, यह पैसे की बेइज्जती है। उन्होंने उस शख्स से स्टेज पर आकर पैसे उठाने की बात कही। इसके बाद वह शख्स स्टेज से पैसे उठा लेता है। हालांकि, बाद में आतिफ ऑर्गेनाइजर के कहने पर दोबारा गाना शुरू कर देते हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें….

फैन्स कर रहे आतिफ की जमकर तारीफ

इस कंसर्ट से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। वीडियो देखने के बाद फैन्स सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आतिफ ने क्या खूबसूरती से फैन को समझाया, जबकि दूसरे ने लिखा, कई सिंगर्स को पैसे उड़ाना पसन्द है लेकिन आतिफ को नहीं।

भारत की कई फिल्मों में आतिफ के गाने

भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर बैन लगा दिया था। भारत में भी आतिफ के करोड़ों फैन्स हैं। उन्होंने रेस, टाइगर जिंदा है और बागी 2 जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। हाल ही में भारत ने पाक आर्टिस्टों के ऊपर लगे बैन को भी हटा दिया है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- ‘क्रैब’ ने बना दी दीपिका-रणवीर की जोड़ी… वेडिंग वीडियो देख इमोशनल हुए करण जौहर, जानें कपल की सीक्रेट लव स्टोरी

संबंधित खबरें...

Back to top button