
मध्यप्रदेश के दमोह जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। स्कूटी से जा रही छात्रा को बचाने में बाइक सवार युवक सरियों से भरे ट्रक के नीचे जा घुसा। हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, छात्रा घायल बताई जा रही है। जबलपुर मार्ग पर हुआ ये हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सरिया से भरा एक ट्रक खाली हो रहा था। इस दौरान जबलपुर नाका कलेक्ट्रेट के सामने होटल चलाने वाले संतोष गुप्ता और कक्षा 12वीं की छात्रा महक झारी गुरु नानक स्कूल की तरफ से आ रहे थे। तभी अचानक पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने छात्रा और बाइक सवार युवक आपस में टकरा गए, जिससे छात्रा को बचाने के चक्कर में युवक ट्रक के नीचे जा घुसा।
पुलिस ने ट्रक जब्त किया
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में जैक लगाकर युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
#दमोह: जबलपुर नाका के आगे मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार की मौत, और स्कूटी सवार लड़की घायल, हार्डवेयर की दुकान के सामने लोहे की छड़ों से लदा ट्रक खड़ा हुआ था जिसमें दो टू व्हीलर टकराए। #सीसीटीवी_वीडियो आया सामने।#RoadAccident #CCTV #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GlA3duLHlc
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 24, 2022