भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-नागपुर हाईवे पर हादसा: अंग्रेजों के जमाने का सुखतवा पुल टूटा, 138 व्हील के ट्राले से हुआ हादसा

भोपाल-नागपुर NH-69 पर सुखतवा नदी का पुल रविवार को अचानक धराशायी हो गया। पुल से 138 व्हील वाला ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। तभी पुल का हिस्सा नीचे गिर गया। बता दें कि नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में करीब 25 फीट ऊंचा ये पुल ब्रिटिश शासन में बना था। हादसे के बाद भोपाल-नागपुर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम और सीएम में सुलह : उमा भारती ट्वीट कर बोलीं- हमारी हुई थी बात; तो CM शिवराज ने कही ये बात

भरभराकर ढह गया पुल, हाईवे बंद

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर ब्रिटिश शासन के दौरान बना करीब 150 साल पुराना पुल एक 127 टन वजनी मशीन लेकर आ रहे ट्राले का भार सह नहीं पाया। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब 138 पहिए वाला ट्राला पुल से गुजरा तो ट्राले पर लोड मशीन समेत पुल भरभराकर ढह गया। हादसे के बाद भोपाल-नागपुर हाइवे पर यातायात बाधित हो गया है। इस मामले में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि भोपाल की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय कर रहे हैं। वहीं, बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने बताया कि बैतूल से भोपाल की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए बैतूल से ही वैकल्पिक रास्ता तय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

ट्रॉला हैदराबाद से 6 मार्च को हुआ था रवाना

जानकारी के मुताबिक, ये ट्राला 127 टन वजनी मशीन लेकर हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को लोड होकर निकला था। पुलिस के अनुसार 4 दिन पहले बैतूल के पास सातामउ में ट्राला खराब होने से खड़ा रहा। इसे ठीक करने के लिए कंपनी के इंजीनियर आए थे। रविवार सुबह ही ट्राला मशीन लेकर इटारसी जाने के लिए निकला था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब ट्राला पुल से गुजरा तो भार अधिक होने की वजह से पुल ढह गया। हादसे में ट्राला चालक और क्लीनर को चोट पहुंची है। संयोग से उस वक्त पुल के दोनों ओर कोई वाहन नहीं थे। हादसे की खबर लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल को मौके पर पहुंच गया।

मशीन का वजन 130 टन है

जानकारी के मुताबिक, पावर ग्रिड इटारसी में लगाई जाने वाली 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन को लेकर हैदराबाद की तोशिबा कंपनी का ट्रॉला 6 मार्च को रवाना हुआ था। बता दें कि इस ट्रॉले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं। 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए हैं। ट्रॉले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं। मशीन का वजन 130 टन है।

नर्मदापुरम कलेक्टर ने जारी की सूचना

नर्मदापुरम कलेक्टर यातायात को लेकर सूचना जारी की है। कलेक्टर ने कहा कि बैतूल भोपाल नेशनल हाईवे पर केसला ब्लॉक स्थित सुखतवा नदी पुल टूट जाने के कारण आवगमन पर रोक लगाई गई है। बैतूल से भोपाल की यात्रा करने वाले व भोपाल, होशंगाबाद इटारसी से बेतूल नागपुर की यात्रा करने वाले यात्री, यात्रा ना करें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button