
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना हो चुकी है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार सुबह खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। तस्वीरों में भारतीय टीम काफी तरोताजा नजर आ रही है। भारत 1-5 जुलाई से एजबेस्टन में एक टेस्ट, फिर तीन वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगा।
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना
इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों में कोहली, जसप्रीत बुमराह, स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भरत शामिल थे। कोच राहुल द्रविड़ रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड में टीम में शामिल होंगे।
24 जून से होगा प्रैक्टिस मैच
टीम इंडिया को इंग्लैंड के इस टूर पर एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसे पिछले साल हुई पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान कोविड महामारी की वजह से रिशेड्यूल कर दिया गया था। यह मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी 24 जून से एक प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसके अलावा, भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी और दौरे का अंत तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ होगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें: IPL के लिए BCCI को मिल गया ‘बड़ा विंडो’, सचिव जय शाह ने दी ये जानकारी
इंग्लैंड vs भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- टेस्ट- एजबेस्टर, जुलाई 1-5
टी-20 सीरीज शेड्यूल
- पहला टी-20- एजेस बाउल, 7 जुलाई
- दूसरा टी-20- एजबेस्टन, 9 जुलाई
- तीसरा टी-20- ट्रेंट ब्रिज, 10 जुलाई
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे- ओवल , 12 जुलाई
- दूसरा वनडे- लॉर्ड्स, 14 जुलाई
- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर, 17 जुलाई