ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ महाराज, क्रिकेट मैदान में लगाए चौके-छक्के

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में चल रहे दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे। यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की गेंद पर चौके-छक्के भी लगाए।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत और निकाय चुनाव के नियम : बिजली बिल की देनी होगी NOC, पार्षद के खर्च की लिमिट तय

दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए देखा तो वो अपने आपको नहीं रोक पाए और स्टेडियम पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिव्यांग खिलाड़ियों की 2 गेंदों का सामना किया और चौके-छक्के भी लगाए। इस दौरान वे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की गेंदबाजी को देखकर आश्चर्यचकित हो गए।

इनकी गेंद में स्विंग और बाउंस देखने लायक है : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी जो व्हीलचेयर पर बैठकर गेंदबाजी कर रहे हैं, उनकी गेंद में स्विंग और बाउंस देखने लायक है। इनकी गेंद के सामने सामान्य खिलाड़ी खेल नहीं सकता है। सिंधिया ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि वह उनके लिए बेहतर विकल्प और सुविधाओं का अभाव नहीं होने देंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दौरान कहा की बेहतरीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर वो बेहद खुश हैं और मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button