
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी क्रेडिट कार्ड कि 28 से अधिक फर्जी बैंकों की वेबसाइट बनाकर अब तक 10 करोड़ की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी द्वारा देशभर में 2000 लोगों से यह ठगी की वारदात की जा चुकी है और लंबे समय से शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में दो संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस आगे की पूछताछ करेगी।
जानें पूरा मामला
डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार, क्राइम ब्रांच को इंदौर के आवेदक रितेश हिरवे द्वारा यह शिकायत की गई थी कि आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर उसे एक लिंक भेजी गई। जहां पर जानकारी लेने के बाद 24000 की आरबीएल बैंक के नाम से ठगी की गई। जिसके कुछ ही दिनों बाद क्राइम ब्रांच में आवेदक जितेंद्र द्वारा इसी तरह की शिकायत की गई और उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ भी 46000 की ठगी हुई है। दोनों ही फरियादी की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जांच शुरू की, जहां पर आरोपी रितेश कुमार पिता वेद प्रकाश निवासी पश्चिम बंगाल के साथ कुणाल मिश्रा व जितेंद्र शौकीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों द्वारा एक गैंग बनाकर अलग-अलग बैंकों की हूबहू फर्जी वेबसाइट तैयार की जाती थी और उसी के माध्यम से कॉल कर फरियादियों से ओटीपी और सीवीवी नंबर मांग कर उनके साथ ठगी की जाती थी।
ऐसे देते थे ठगी की वारदात को अंजाम
आरोपियों द्वारा फर्जी वेबसाइट तैयार कर कई ग्राहकों को कॉल किए जाते थे और रिवॉर्ड प्वाइंट को कैश कराने के लिए एक लिंक भेजी जाती थी, जब किसी भी फरियादी द्वारा रिवॉर्ड प्वाइंट कैश में बदलने के लिए लिंक पर क्लिक किया जाता था। आरोपी द्वारा कॉल कर उनसे ओटीपी और सीवीवी नंबर मांगा जाता था और उसके बाद क्रेडिट कार्ड से उसकी लिमिट का 50 परसेंट रुपया गायब कर दिया जाता था। आरोपियों के पास से अब तक देश के अलग-अलग राज्यों की 62 सिम बरामद हुई है।
पुलिस आरोपियों से अब आगे की पूछताछ कर रही है कि उन्होंने देश में कितने लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से ठगा है। इस ठगी के रुपयों का आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है।
#इंदौर_क्राइम_ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : 10 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग बैंकों के फर्जी वेबसाइट बनाकर देते था वारदात को अंजाम। 62 सिम बरमाद। देखें #VIDEO @dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews #PeoplesUpdate #Indore… pic.twitter.com/E0ZrHoHLPZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)