जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

3 साल के मासूम की जिंदा जलने से मौत, घर के बाहर खड़ी कार में खेल रहा था, तभी अचानक लगी आग

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 3 साल के मासूम की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने घर के बाहर खड़ी एक कंडम कार में खेल रहा था। इस दौरान अचानक से कार में आग लग गई। आग की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

आग बुझाने के लिए दौड़े पड़ोसी

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के साजवा गांव की है। जहां गुरुवार शाम को तीन साल का अभिषेक पिता जीवन विश्वकर्मा घर के बाहर खड़ी कंडम कार के अंदर खेल रहा था। तभी उसमें अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान बच्चा उसमें से निकल नहीं पाया और आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय परिजन घर पर नहीं थे। वहीं पड़ोसियों ने गाड़ी की आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बच्चे की मौत चुकी थी।

पिता गए थे बाजार, मां गई थी खेत

मृतक अभिषेक के पिता बाजार गए थे, जबकि मां खेत पर काम करने गई थी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्चे को कार से बाहर निकालकर सीधे अमरवाड़ा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बड़ा सवाल? कार में न इंजन, न डीजल भरा कैसे लगी आग

बताया जा रहा है कि जिस दौरान कार में आग लगी उस समय 3 साल का मासूम अभिषेक गाड़ी में खेल रहा था। जिस कार में जलकर बच्चे की मौत हुई वह कई सालों से कंडम हालत में वहां खड़ी हुई है। उसमें न तो इंजन है, न डीजल भरा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आग कैसे लगी?

ये भी पढ़ें- जबलपुर : नाले में मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button