
वाशिंगटन। अमेरिका के कई शहरों में इस साल रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को हैक कर उन्हें पालतू जानवरों के पीछे भगाया गया और उनके मालिकों को गालियां दी गईं। ये सभी वैक्यूम क्लीनर चीनी कंपनी इकोवैक्स डीबॉट एक्स2 ओम्नी के हैं। रिसचर्स ने इसमें खामियां ढूंढी हैं और बताया कि एक बग के कारण हैकर्स पिन एंट्री को स्किप कर पाने में सफल रहे।
बता दें, आजकल रोबोट वैक्यूम क्लीनर का ट्रेंड है। स्मार्ट होम में लोग रोबोट वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके इस्तेमाल की वजह यह है कि इन्हें मोबाइल और इंटरनेट के जरिए कंट्रोल करना होता है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट अमेरिका में दिखने लगे हैं।
साइबर सुरक्षा के अधिकारी पहले ही कर चुके थे अलर्ट
अमेरिकी साइबर सुरक्षा शोधकर्ता काफी समय पहले ही इन डिवाइसेज की कमजोरियों के बारे में चेतावनी दे चुके थे, लेकिन इकोवैक्स कंपनी समय रहते इन खामियों को ठीक नहीं कर पाई। बता दें, मिनेसोटा के डेनियल स्वेंसन के अनुसार हैकर ने रोबोट वैक्यूम क्लीनर को अपने कब्जे में लेने के बाद गालियां देने लगा था।