
भोपाल – शहर का सबसे बड़ा सरकारी स्विमिंग पूल प्रकाश तरण पुष्कर कल से बंद रहेगा। प्रकाश तरण पुष्कर के प्रबंधन ने इसकी लिखित सूचना सभी सदस्यों को दे दी है। फिलहाल जो लिखित सूचना नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है उसके अनुसार 23 से 25 अप्रैल तक पूल बंद रहेगा। 22 अप्रैल को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का अवकाश होने के कारण भी पूल नहीं खुलेगा। ऐसे में गर्मी के इस दौर में स्विमिंग से राहत पाने वालों को चार दिनों तक लंबा इंतजार करना होगा।

3 के जिम्मे 3 हजार की सेफ्टी
राजधानी के लिंक रोड नंबर एक पर स्थित प्रकाश तरण पुष्कर लोगों की पहली पसंद है। यहां कुल 3785 सदस्य पंजीकृत हैं जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इतनी बड़ी तादाद में आने वाले स्विमर्स के साथ कोई हादसा न हो इसकी जवाबदेही अब तक यहां पदस्थ 1 लाइफगार्ड और 2 कोच की ही थी।अब 20 नई नियुक्तियों को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है और आगामी 23 तारीख से आउटसोर्स के जरिए इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। यहां 2 लेडीज कोच, 1 जेंट्स कोच, 12 जेंट्स लाइफगार्ड और 4 लेडीज लाइफगार्ड को नियुक्त किया जाएग। इन पदों पर चयन 25 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद पूल को फिर से खोल दिया जाएगा।

नए मेंबर बनाने पर लगी रोक भी हटेगी
प्रकाश तरण पुष्कर का संचालन पहले राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) के जिम्मे था, लेकिन सीएम के आदेश पर सीपीए बंद होने के बाद इसका जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया। फिलहाल पीडब्ल्यूडी के सचिव आरके मेहरा प्रशासक के तौर पर यहां नियुक्त हैं। तरण पुष्कर के प्रबंधक हेमंत झारिया के मुताबिक नई नियुक्तियों के बाद न केवल स्विमिंग पूल खोल दिया जाएगा, बल्कि नए मेंबर बनाने पर लगी रोक को भी हटा लिया जाएगा।
#भोपाल : गर्मी में बंद हुआ #प्रकाश_तरण_पुष्कर, स्विमिंग पर चार दिन का लगा ब्रेक, नए कोच और लाइफगार्ड की नियुक्ति के बाद ही खुलेगा #पूल#प्रकाश_तरण_पुष्कर #Swimming #Closed #Bhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xjLHXgHgNY
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023