ग्वालियरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने दिया महिला सशक्तिकरण पर जोर, बोले- हमारी बहनें करेंगी अस्पताल का संचालन

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर के देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कॉलेज तथा अस्पताल का भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा कि हमारी बहन, बेटियां अस्पताल भी चला सकती हैं और दुनिया भी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा अतिथि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम उमा भारती ने फिर कहा – गंगोत्री से लाया जल रायसेन किले के शिव मंदिर पर चढ़ाउंगी, ये शिव जी की होगी महाविजय

 

ये अस्पताल धन कमाने नहीं, जनसेवा के लिए है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि ग्वालियर के इस अस्पताल का संचालन हमारी बहनें करेंगी। हमारी बहन, बेटियां अस्पताल भी चला सकती हैं और दुनिया भी। महिला सशक्तिकरण का यह जीवंत उदाहरण है। ये अस्पताल धन कमाने के लिए नहीं, जनसेवा के भाव से बनाया जा रहा है। ग्वालियर, चंबल और आसपास के इलाकों में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल की आवश्यकता थी, यह उन आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

बच्चे मरीजों की सेवा करेंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत काल में ये ग्वालियर के लिए भी अमृत अवसर के समान है। ग्वालियर में इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक विकास हो रहा है। इस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर बच्चे निकलेंगे और मरीजों की सेवा करेंगे। मैं वादा करता हूं कि यहां कभी किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की आवश्यकता भी होगी, तो देश के महानगरों से उन्हें बुलाने की व्यवस्था करेंगे।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी देश के सबसे असफल और निराश नेता : CM शिवराज

ग्वालियर एक नए आयाम से आज जुड़ रहा है : केंद्रीय मंत्री तोमर

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर एक नए आयाम से आज जुड़ रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य का क्षेत्र बहुत व्यापक है। इन दोनों क्षेत्रों में जो आज तक सेवाएं सृजित हुई हैं उनमें केंद्र और राज्य सरकार के साथ निजि क्षेत्र का भी योगदान है।एक लंबे कालखंड तक रीवा, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में ही मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, किंतु सीएम शिवराज ने नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बुंदेलखंड के सागर में मेडिकल कॉलेज की शुरू करने की कोशिश की और वह बना भी।

राष्ट्रपति करेंगे अनेक अस्पतालों का भूमिपूजन

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तय किया है कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज होगा। आयुष्मान योजना के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश के अस्पतालों में उपलब्ध हो रही हैं। 28 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी नेतृत्व में और महामहिम राष्ट्रपति जी के मुख्यातिथ्य में सैकड़ों अस्पतालों का भूमिपूजन मध्य प्रदेश में होने जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button