भोपालमनोरंजन

भोपाल की गरिमा मेहता ने प्रोड्यूस की रश्मिका-सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म मिशन मजनू, जल्द नेटफ्लिक्स पर अनाउंस करेंगी वेब सीरीज

प्रीति जैन, भोपाल। हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू को दर्शकों ने काफी सराहा। फिल्म में सिद्धार्थ ने रॉ एजेंट का किरदार निभाया। हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि टॉप फिल्म स्टार्स की फिल्म को भोपाल की गरिमा मेहता ने प्रोड्यूस किया है। गरिमा सलमान खान अभिनीत बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में एसोसिएट प्रोड्यूसर रह चुकी हैं।

भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से पढ़ाई

भोपाल में पली और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रहीं गरिमा भोपाल के प्रोफेसर्स कॉलोनी में रहा करती थीं। वह खुद को पूरी तरह से भोपाली मानती हैं और यही वजह है कि वे अब भोपाल में अपना घर बना रही हैं। गरिमा ने साल 2019 में खुद का प्रोडक्शन हाउस अपने प्रोडक्शन पार्टनर अमर बुटाला के साथ शुरू किया था। मिशन मजनू इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। अब वे जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर अपनी वेब सीरीज की अनाउंसमेंट करने वाली हैं।

फिल्म फेयर अवॉर्ड जैसे इवेंट मैनेज किए

गरिमा कहती हैं कि इंदौर से एमबीए करने के बाद सोचा कॉर्पोेरेट फील्ड में जाने के बजाय मुझे इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में जाना चाहिए और मैंने वही किया। मुंबई में इंटरनेशनल इवेंट कंपनी से जुड़ गई। मेरे परिवार में मां रानी मेहता डॉक्टर और पिता देवदत्त मेहता बिजनेसमैन रहे। हालांकि, अब पापा मेरे साथ मुंबई में रहते हैं। अपने कॅरियर में मैंने फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन, स्टारडस्ट, जी सिने अवॉर्ड जैसे इवेंट्स को मैनेज किया।

… जब कई साल बाद सलमान से मिली

सालों तक बॉलीवुड स्टार्स सलमान से लेकर शाहरुख खान तक सभी के साथ महीनों वर्ल्ड टूर पर रही। तभी मुझे लगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में रहकर कुछ नया करना चाहिए। इसके बाद मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्म डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स किया और वापस आकर प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी। इसमें खासतौर पर रमेश सिप्पी और उनके बेट रोहन सिप्पी का मार्गदर्शन रहा। उन्होंने मुझ पर भरोसा कर काफी जिम्मेदारियां सौंपीं। यह अनुभव तब मेरे काम आया जब मैंने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को जॉइन किया। सलमान ने मुझे देखकर कहा- गरिमा तुम,सालों बाद… चलो अब बढ़िया करते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियो में एक्यूजीशन और अलाइसेज में वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुकी हूं।

हर जॉनर की फिल्म बनाना चाहते हैं

मेरे पास हर दो -तीन दिन में एक-दो स्क्रिप्ट आती हैं। हमें कहानी में पोटेंशियल दिखता है तो राइटर से कहकर उसे डेवलप कराते हैं। इस फ्रंट पर काम बहुत बढ़ जाता है। स्पाई थ्रिलर मूवी का ट्रेंड इस समय चल रहा है। लेकिन हम हर जॉनर की फिल्म बनाना चाहते हैं। सस्पेंस थ्रिलर मेरा पसंदीदा विषय है।

यह भी पढ़ें एमपी टूरिज्म के बार में मुफ्त मिल रही हेरिटेज लिकर Mond , 60 एमएल के पैग के बदले करना पड़ेगा ये काम

 

संबंधित खबरें...

Back to top button