
दिल्ली के रोहिणी इलाके में ब्रह्म शक्ति अस्पताल के ICU में शनिवार सुबह आग लग गई। इसकी वजह से आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए एक मरीज की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्सीजन सप्लाई रुकने की वजह से 64 साल के मरीज की मौत हुई है। वहीं बाकी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
कैसे लगी आग?
आग सुबह करीब 5 बजे लगी, हालांकि आग की वजह का अभी पता नहीं लगा सका है। अस्पताल प्रबंधन ने शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि ICU में मौजूद सारी चीजें जलकर खाक हो गईं।
दिल्ली में बढ़ गईं हैं आग की घटनाएं
8 जून: दिल्ली के लाजपतनगर की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई थी। बिल्डिंग के पीछे जाकर शीशे तोड़कर लगभग 80 लोगों की जान बचाई थी।
8 जून: दिल्ली के जामियानगर इलाके में एक पार्किंग में आग लगने से दहशत फैल गई थी। आग जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी थी। आग की चपेट में आने से 30 ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा, 10 कारें, एक मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को नुकसान पहुंचा था।
पिछले दिनों दिल्ली के मुंडका इलाके में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। आग से 25 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। जहां आग लगी थी वहां कि बिल्डिंग में एक फैक्ट्री चल रही थी। आग इतनी भयावह थी कि वहां फंसे हुए लोग तीसरी मंजिल से कूद गए थे।