
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे से पहले राज्य सरकार लगातार फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटा दिया। उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। काम में लापरवाही पर ये कार्रवाई की गई है। उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार सोनी को नगर निगम कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीएम #नरेंद्र_मोदी के दौरे से पहले हटाए गए #उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता, काम में लापरवाही के चलते हुई कार्रवाई।#PeoplesUpdate @narendramodi #MPNews pic.twitter.com/vpwqdaTETC
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 6, 2022
पीएम मोदी 11 अक्टूबर को आएंगे उज्जैन
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल दर्शन के बाद ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रदेशभर के छोटे-बड़े मंदिरों में 11 अक्टूबर को रोशनी होगी और लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधवार को श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की तैयारियों का निरीक्षण किया था।

शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
नगर निगम कमिश्नर की लापरवाही और व्यवहार को लेकर मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। इस आधार पर अंशुल गुप्ता को गुरुवार को हटा दिया गया। नगर निगम उज्जैन के पहले निगम सम्मेलन में ही कमिश्नर ने प्रोटोकॉल उल्लंघन किया था। इसको लेकर एमआईसी सदस्यों ने शिकायत भी की थी।
इससे पहले मंदिर के प्रशासक को हटाया था
इससे पहले 21 सितंबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को हटा दिया था। वे वित्त सेवा के अधिकारी थे और उनको लेकर भी काफी समय से शिकायतें हो रही थीं। उनके स्थान पर इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप कुमार सोनी को प्रशासक बनाया था।