
नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री की CBI कस्टडी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
झारखंड में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर
चतरा। झारखंड के चतरा में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इनमें से 2 टॉप कमांडर हैं, जिनके ऊपर 25 लाख रुपए और दो के ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। मारे गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने इनके पास से 2 एके 47 बरामद की है। मुठभेड़ लातेहार, पलामू और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लावालौंग के रीमी गांव के पास हुई। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Five Naxals killed in an encounter in Chatra. Two of them were carrying rewards of Rs 25 lakhs each, two were carrying rewards of 5 lahks each. 2 AK 47 recovered. Operation is still on: Jharkhand Police pic.twitter.com/XWwmAUX6WY
— ANI (@ANI) April 3, 2023
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मिले संदिग्ध पैकेट से हथियार बरामद
सांबा। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस को सोमवार सुबह रखबिरोटियां में कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल टीम ने संदिग्ध वस्तु की जांच की। पुलिस को शक है कि पैकेट को सीमा पार से ड्रोन के जरिए गिराया गया है। पैकेट में से 3 पिस्तौल, 4 बम, 6 मैगजीन और 48 गोलियां बरामद की गईं हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पापुआ न्यू गिनी और तिब्बत में लगे भूकंप के तेज झटके
तिब्बत और ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित पापुआ न्यू गिनी के मोरेसबी में रविवार रात (भारतीय समय अनुसार 11.34 बजे) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, तिब्बत के शिजांग में जहां रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। वहीं उत्तर-पश्चिमी पापुआ न्यू गिनी में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 80 किलोमीटर की गहराई में था।