
मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा आखिरकार भारत लाया जा रहा है। वह इस वक्त अमेरिका की जेल में बंद है। लेकिन उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। भारत सरकार काफी समय से उसे वापस लाने की कोशिश कर रही थी और अब अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी अनुमति दे दी है।
आज अमेरिका से भारत लाया जाएगा तहव्वुर
भारतीय एजेंसियों की एक टीम अमेरिका पहुंच चुकी है और जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। तहव्वुर राणा को आज ही भारत लाया जा सकता है। संभावना है कि वह कल सुबह भारत पहुंचे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुद इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर को भारत लाने के बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल या मुंबई की आर्थर रोड जेल में से किसी एक की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा। जेल प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
मुंबई हमले में निभाई थी अहम भूमिका
तहव्वुर राणा ने 26/11 के आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में 175 लोगों की जान गई थी, जिसमें 166 नागरिक और 9 आतंकी शामिल थे। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था, जिनमें से अजमल कसाब को छोड़कर सभी मारे गए थे। कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी।
ये भी पढ़ें- रतलाम : अमोनिया गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, जावरा सीएसपी की आंखों में जलन, पुलिस लाइन को कराया खाली