ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

भोपाल की खूबसूरती पर फिदा थे सतीश कौशिक

I am Bhopal । एक्टर सतीश कौशिक के निधन से पूरे देश के कलाकारों में गम का माहौल है। सतीश कौशिक का भोपाल से फिल्म शूटिंग को लेकर नाता रहा। साल 2021 में रिलीज निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग उन्होंने इकबाल मैदान और गौहर महल में अपने अभिन्न मित्र एक्टर अनुपम खेर के साथ की। साल 2022 में उनका फिर से भोपाल आना हुआ और उन्होंने भोपाल की खूबसूरती को लेकर काफी बात की थी। उन्होंने भोपाल को लेकर कहा था कि ये काफी खूबसूरत और समृद्ध शहर है। इस शहर में आकर मैं काफी ज्यादा खुश हूं। दरअसल, वे अपनी आने वाली फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग के सिलसिले में 2022 में भोपाल आए थे। सतीश कौशिक की फिल्म पटना शुक्ला अभी रिलीज नहीं हुई है, इसके पहले वह दुनिया छोड़कर चले गए। उन्होंने भोपाल की जेलों में शूटिंग की थी। फिल्म में वे जज का किरदार निभा रहे थे।

भोपाल में साथ में किया था काम

मैंने उनके साथ साल 2021 में रिलीज फिल्म द लास्ट शो में काम किया था। भोपाल में शूट हुई इस फिल्म के एक सीन में मैं जीप चला रहा था और वो मेरे साथ जीप में बैठे थे। मैंने 18 दिन उनके साथ शूटिंग की थी। वो और मैं एनएसडी से पास आउट रहे। बचपन से ही उन्हें देखता रहा हूं। वो अच्छे डायरेक्टर, एक्टर, राइटर के साथ बहुत अच्छे इंसान भी थे। पहले से लेकर लास्ट शॉट भी एनर्जी के देते थे और यह हुनर मैंने उनसे सीखा। उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि आने वाले समय में हम उन्हें और बेहतरीन अदाकारी करते देख सकते थे। गोदान, अभिनेता

संबंधित खबरें...

Back to top button