
भोपाल। युवाओं में रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून कभी-कभी जानलेवा साबित हो रहा है। राजधानी भोपाल में इसी जुनून ने दो युवकों की जान ले ली, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात कोलार थाना क्षेत्र के इनायतपुर नहर में हुआ।
चलती गाड़ी में बना रहे थे वीडियो
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे कोलार में रहने वाले पलाश गायकवाड़ (25), विनीत (22) और पीयूष गजभिए (24) कार में घूमते हुए रील्स बना रहे थे। तेज रफ्तार में चल रही कार अनियंत्रित होकर इनायतपुर नहर में गिर गई। हादसे में पलाश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक पीडब्ल्यूडी में थे पदस्थ
पुलिस ने बताया कि मृतक पलाश और विनीत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कार्यरत थे, जबकि घायल पीयूष अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। परिजनों के अनुसार, गाड़ी विनीत चला रहा था।
कांच तोड़कर निकाले शव
हादसे के बाद कार के कांच तोड़कर पलाश और विनीत के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों युवकों के शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। घायल पीयूष का इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
One Comment